हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़ा

चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़ गया है।सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर पर 434 अंक तक बढ़ा, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 391.14 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 49,900.29 पर कारोबार कर रहा था।
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 390 अंक से अधिक चढ़कर 49,000 के स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर पर 434 अंक तक बढ़ा, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 391.14 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 49,900.29 पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,800 से नीचे
इसी तरह एनएसई निफ्टी 113.55 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,804.25 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.61 प्रतिशत की तेजी एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा टाइटन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और बजाज ऑटो भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अन्य न्यूज़












