हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में बढ़त; निफ्टी 15,700 अंक पास

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 180 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 20.04 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,120.09 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 15,699.45 अंक पर पहुंच गया।
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी तथा एसबीआई के शेयरों में बढ़त तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 180 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 20.04 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,120.09 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 15,699.45 अंक पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण, टीकाकरण की रफ्तार से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। एलएंडटी, एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईटीसी, एसबीआई, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स तथा डॉ रेड्डीज के शेयर नुकसान में थे।
अन्य न्यूज़












