सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, निफ्टी 8600 अंक के पार
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बीएसई सेंसेक्स आज 364 अंक उछल कर 28000 अंक से ऊपर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 26.49 अंक तथा निफ्टी 44.65 अंक चढ़कर बंद हुआ।
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 364 अंक उछल कर 28000 अंक से ऊपर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 26.49 अंक तथा निफ्टी 44.65 अंक चढ़कर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि बैंक आफ इंग्लैंड द्वारा दर में कटौती तथा नये वित्तीय प्रोत्साहन से वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर भी देखने को मिला।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान सेंसेक्स 28,110.37 अंक व 27,795.74 अंक के दायरे में रहा। यह अंतत: 363.98 अंक चढ़कर 28,078.35 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 16.86 अंक मजबूत हुआ था। सेंसेक्स में 11 जुलाई के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी है जब यह 499.79 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 8689.40 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 132.05 अंक लाभ के साथ 8,683.15 अंक पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़