Share Market| पहले बढ़त के साथ खुला फिर गिरा, 220 अंक टूटा सेंसेक्स

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 3 2025 10:59AM

ये बढ़त अधिक समय तक बरकरार नहीं रह सकी। कुछ समय के बाद एसएंडपी पर भी बीएसई सेंसेक्स लगभग 226.44 अंक टूट गया। ये 81,147.31 पर पहुंचा। हालांकि बाजार का ये हाल अधिक समय तक नहीं रहा। कुछ देर में एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स करीब 226.44 अंक टूटकर 81,147.31 पर पहुंच गया।

कारोबारी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। सेंसेक्स लगभग सुबह 9.15 बजे खुला और इसमें तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 307.38 अंक यानी 0.38 फीसदी ऊपर चढ़ा। इसके बाद ये ऊपर चढ़ते हुए 81,681.13 के स्तर पर पहुंचा। 

हालांकि ये बढ़त अधिक समय तक बरकरार नहीं रह सकी। कुछ समय के बाद एसएंडपी पर भी बीएसई सेंसेक्स लगभग 226.44 अंक टूट गया। ये 81,147.31 पर पहुंचा। हालांकि बाजार का ये हाल अधिक समय तक नहीं रहा। कुछ देर में एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स करीब  226.44 अंक टूटकर 81,147.31 पर पहुंच गया। शुरुआत में निफ्टी भी 107.30 प्वाइंट यानी 0.43 फीसदी उछाल के साथ 24,823.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मगर बाद में निफ्टी 50 में 45.05 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। मगर बाद में निफ्टी 50 में 45.05 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़