Share Market| मौद्रिक समीक्षा से पहले उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थिरता

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

रिजर्व बैंक के मौद्रिक रुख में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन ब्याज दर में संभावित कटौती और तरलता की स्थिति में सुधार से संबंधित किसी भी संकेत पर बाजार की नजरें रहेंगी। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

मुंबई। नीतिगत ब्याज दर पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का फैसला आने के एक दिन पहले बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से दोनों प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 34.09 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,152 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,559.21 के उच्चस्तर तक गया और 71,938.22 के निचले स्तर पर आया।

एनएसई का सूचकांक निफ्टी 1.10 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजारों ने एमपीसी बैठक का नतीजा आने के पहले मजबूत पीएमआई आंकड़ों और अनुकूल वैश्विक संकेतों के बावजूद सतर्कता दिखाई और सीमित दायरे में कारोबार हुआ।’’ नायर ने कहा कि रिजर्व बैंक के मौद्रिक रुख में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन ब्याज दर में संभावित कटौती और तरलता की स्थिति में सुधार से संबंधित किसी भी संकेत पर बाजार की नजरें रहेंगी। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज की गई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘बाजार ने समूचे सत्र की बढ़त अंतिम पलों में आईटी शेयरों में मुनाफावसूली करते हुए गंवा दी। इसके अलावा सुस्त वैश्विक संकेतों ने भी कारोबारी धारणा पर असर डाला। निवेशकों को ब्याज दर पर यथास्थिति बने रहने की संभावना है लेकिन रिजर्व बैंक का रुख अहम रहेगा।’’

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 1.31 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। क्षेत्रवार सूचकांकों में आईटी खंड में 1.18 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी तरफ रियल्टी खंड में 1.96 प्रतिशत की तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़कर बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहे। यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में गिरावट में थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 79.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। मंगलवार को सेंसेक्स 454.67 अंक चढ़कर 72,186.09 अंक पर और निफ्टी 157.70 अंक की बढ़त के साथ 21,929.40 अंक पर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़