Share Market में आने वाला है बड़ा बदलाव, T+0 सेटलमेंट को मिली मंजूरी, बदल जाएगा शेयर खरीदने-बेचने का तरीका

sebi
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 16 2024 5:49PM

बोर्ड ने 25 शेयरों के सीमित सेट और दलालों के सीमित सेट के साथ वैकल्पिक टी+0 निपटान के बीटा संस्करण को लॉन्च किए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। सेबी बीटा संस्करण के उपयोगकर्ताओं समेत हितधारकों के साथ चर्चा भी करेगा।

शेयर बाजार नियामक, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया है। सेबी ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग को आसान बनाने के लिए नए उपायों को मंजूरी दी है। ये उपाय ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट के बीटा संस्करण के लॉन्च को मंजूरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और प्रारंभिक शेयर बिक्री के माध्यम से धन जुटाने की चाहत रखने वाली संस्थाओं को छूट प्रदान करना शामिल है।

इन उपायों को मंजूरी दिए जाने के बाद सेबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसके अनुसार नियामक ने इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक राइट्स इश्यू में एक प्रतिशत सुरक्षा जमा की जरुरत को खत्म करने और अप्रत्याशित घटना के कारण ऑफर समापन की तारीख को बढ़ाए जाने के संबंध में नरमी बरतने का फैसला किया है। 

फंड जुटाने में मिलेगी सुविधा

बोर्ड के उपाय आईपीओ और फंड जुटाने के लिए आने वाली कंपनियों के वास्ते व्यापार करना सुगम बनाने के प्रयासों का हिस्सा हैं। बोर्ड ने हितधारकों की प्रतिक्रिया का भी ध्यान रखा है। इसे देखते हुए बोर्ड ने 25 शेयरों के सीमित सेट और दलालों के सीमित सेट के साथ वैकल्पिक टी+0 निपटान के बीटा संस्करण को लॉन्च किए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

सेबी बीटा संस्करण के उपयोगकर्ताओं समेत हितधारकों के साथ चर्चा भी करेगा। नियामन इस प्रक्रिया को तीन और छह महीने में दोहराएगा। इसके साथ ही चर्चा को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। इसके बाद ही आगे होने वाली कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़