विलय के बाद आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में आया जोरजार उछाल

sensex

आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया है।विलय से देश में मल्टीप्लेक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला सृजित होगी। आइनॉक्स लेजर का शेयर बीएसई में 11.33 प्रतिशत उछलकर 522.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल आया। सिनेमाघर श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनियों के विलय की घोषणा के बाद दोनों के शेयर चढ़े हैं। इस विलय से देश में मल्टीप्लेक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला सृजित होगी। आइनॉक्स लेजर का शेयर बीएसई में 11.33 प्रतिशत उछलकर 522.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 138 अंक लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी भी नीचे

कारोबार के दौरान यह 19.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के उच्चस्तर 563.60 रुपये तक गया था। पीवीआर का शेयर भी बीएसई में 3.06 प्रतिशत लाभ के साथ 1,883.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 9.99 प्रतिशत उछलकर 52 सप्ताह के उच्चस्तर 2,010.35 रुपये पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि पीवीआर और आइनॉक्स लेजर ने रविवार को विलय की घोषणा की। इस विलय से देश में 1,500 से अधिक स्क्रीन के साथ देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स इकाई अस्तित्व में आएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़