Shashwat Sharma एक जनवरी से Airtel CEO का दायित्व संभालेंगे

एक बयान में कहा, विट्टल नई भूमिका में समूह की सभी कंपनियों की निगरानी करेंगे और डिजिटल, नेटवर्क रणनीति, खरीद तथा प्रतिभा प्रबंधन में समूह तालमेल बढ़ाने के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे।
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके नामित मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शाश्वत शर्मा एक जनवरी, 2026 से कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का पद संभालेंगे।
कंपनी के निदेशक मंडल ने मौजूदा वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) गोपाल विट्टल को कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी है।
यह नियुक्ति पांच साल के लिए होगी और शेयरधारकों की स्वीकृति पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, निदेशक मंडल ने सौमेन रे को समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी (ग्रुप सीएफओ) और अखिल गर्ग को सीएफओ (एयरटेल इंडिया) नियुक्त करने को भी मंजूरी दी। ये नियुक्तियां भी एक जनवरी से प्रभावी होंगी।
भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की मानव संसाधन एवं नामांकन समिति के सुझावों पर इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई। कंपनी ने एक बयान में कहा, विट्टल नई भूमिका में समूह की सभी कंपनियों की निगरानी करेंगे और डिजिटल, नेटवर्क रणनीति, खरीद तथा प्रतिभा प्रबंधन में समूह तालमेल बढ़ाने के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे। शाश्वत शर्मा ने पिछले 12 महीनों में नामित सीईओ के तौर पर विट्टल के साथ काम किया और अब अपने नए पद पर उन्हें रिपोर्ट करेंगे।
अन्य न्यूज़












