Silicon Valley Bank: अमेरिका में बैंकिंग संकट, क्या फिर 2008 वाले दिन देखेगी दुनिया?

Silicon Valley
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 11 2023 1:16PM

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया है। एफडीआईसी ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी बीमित जमाकर्ताओं को सोमवार सुबह तक अपनी बीमाकृत जमा राशि तक पूरी पहुंच होगी।

अमेरिका में एक बार फिर से बैंकिंग संकट सामने आया है। अमेरिकी रेगुलेटर्स ने देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैसी बैंक को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया है। एफडीआईसी ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी बीमित जमाकर्ताओं को सोमवार सुबह तक अपनी बीमाकृत जमा राशि तक पूरी पहुंच होगी। लेकिन एफडीआईसी के अनुसार, 2022 के अंत तक बैंक के 175 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट में से 89% का बीमा नहीं किया गया था, और उनके भाग्य का निर्धारण होना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: NUCFDC में जल्द ही शहरी सहकारी बैंकों का स्व-नियामक निकाय होग

एफडीआईसी को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया

वित्तीय सुरक्षा और नवाचार के कैलिफोर्निया विभाग ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया। नियामक ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प को रिसीवर के रूप में नियुक्त किया। वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Roblox Corp RBLX.N और स्ट्रीमिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनी Roku Inc (ROKU.O) जैसी कंपनियों ने कहा कि उनके पास बैंक में करोड़ों जमा हैं। करीब ढाई साल में ये दूसरी बार है, जब एफडीआईसी इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लग गया था।  

दूसरे बैंकों की चिंता बढ़ी

सिलिकॉन वैली बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों की तुलना में छोटा है और ये देश का 16वां बड़ा बैंक है। इसकी $209 बिलियन की संपत्ति जेपी मॉर्गन चेस में $3 ट्रिलियन से अधिक के बराबर है। लेकिन बैंक रन तब हो सकता है जब ग्राहक या निवेशक घबरा जाएं और अपनी जमा राशि निकालना शुरू कर दें। शायद इस सप्ताह के अंत में सबसे तात्कालिक चिंता यह थी कि सिलिकॉन वैली बैंक की विफलता अन्य बैंकों के ग्राहकों को डरा देगी।

इसे भी पढ़ें: Bank of Baroda के निदेशक मंडल ने बीएफएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी

कब से शुरू होंगी बैंकिंग गतिविधियां

ऑनलाइन बैंकिंग और अन्य सेवाओं सहित 13 मार्च से बैंकिंग गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। सिलिकॉन वैली बैंक के आधिकारिक चेक क्लियर होते रहेंगे। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस एक्ट के तहत एफडीआईसी ये सुनिश्चित करने के लिए एक डीआईएनबी बना सकता है कि ग्राहकों की उनके बीमित फंड तक पहुंच बनी रहे। रिसीवर के रूप में एफडीआईसी बाद में निपटान के लिए सिलिकॉन वैली बैंक की सभी संपत्तियों को बनाए रखेगा। 

 2008 का दौर फिर से आएगा

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद लोगों को 2008 की याद आने लगी है। बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स के चलते साल 2008 में अमेरिका को सबसे बड़े बैंकिंग क्राइसिस से गुजरना पड़ा था। सिर्फ अमेरिका नहीं पूरी दुनिया मंदी की चपेट में आ गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़