Delhi Weather Updates: खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर छह उड़ानों का मार्ग बदला

Delhi Weather
Pixabay

सूत्र ने बताया कि चार उड़ानों को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल छह उड़ानों का मार्ग बदला गया और कई उड़ानों में देरी हुई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मध्यम से तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

सूत्र ने बताया कि चार उड़ानों को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़