स्पाइसजेट के अधिकारी ने क्यू-400 विमान के पायलटों को भेजा कड़ा ईमेल

spicejet-official-sends-tough-email-to-pilots-of-q-400-aircraft
[email protected] । Jan 21 2020 12:12PM

देश की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ कार्यपालक ने क्यू-400 विमान उड़ाने वाले पायलटों को “कुछ हद तक आचार संहिता” का पालन करने की नसीहत दी है।मलिक ने शनिवार के अपने ईमेल में कहा, “ये एक धमकी नहीं है, लेकिन सलाह है कि पहली और दूसरी प्राथमिकता तय कीजिए और कुछ हद तक आचार संहिता का पालन कीजिए।”

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ कार्यपालक ने क्यू-400 विमान उड़ाने वाले पायलटों को “कुछ हद तक आचार संहिता” का पालन करने की नसीहत देते हुए उन्हें भेजे एक ईमेल में कहा है कि अगर उन्हें एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो वे अपने आप विमान परिचालन के मुकाबले प्राथमिकता पा रहे “तुच्छ” मुद्दों को छोड़ देंगे। क्यू-400 विमान के फ्लीट कैप्टन प्रमोद मलिक ने कहा, “अपने काम की प्राथमिकता तय करना सीखिए क्योंकि अगर आपको एक महीने तक वेतन नहीं मिलेगा, तो ये तुच्छ प्राथमिकताएं अपने आप खत्म हो जाएंगी, ‘पैसा नहीं, तो कुछ नहीं’ जैसी हालत हो जाएगी।”

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म ब्रेनली ने राजेश बिसानी को CPO के रूप में नियुक्त किया

मलिक ने शनिवार के अपने ईमेल में कहा, “ये एक धमकी नहीं है, लेकिन सलाह है कि पहली और दूसरी प्राथमिकता तय कीजिए और कुछ हद तक आचार संहिता का पालन कीजिए।” यह ईमेल पीटीआई-भाषा के पास है। उन्होंने पायलटों से कहा “रुकिए” और प्रत्येक स्थिति से पहले सोचिए और तब निर्णय कीजिए कि “किसी अवसर पर कोई कदम उठाना है या नहीं उठाना है।” पिछले साल नवंबर में स्पाइसजेट ने बताया था कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 462.6 करोड़ रुपये हो गया है।

इसे भी देखें- कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, फायदे में रहेंगे | New business start up ideas

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़