श्रीलंका को आर्थिक स्थिरता बढ़ाने के लिए एडीबी से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मिली

Sri Lanka
pixabay.com
Renu Tiwari । Nov 18 2025 1:21PM

श्रीलंका ने आर्थिक स्थिरता को समर्थन देने के वास्ते एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के समझौते करने की मंगलवार को जानकारी दी।

श्रीलंका ने आर्थिक स्थिरता को समर्थन देने के वास्ते एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के समझौते करने की मंगलवार को जानकारी दी। श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता एवं सुधार, व्यापक आर्थिक मजबूती व पारदर्शिता को मजबूत करने तथा पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की तीन किस्तों में धनराशि वितरित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में चुपके से घुसना चाहती थी ये चीनी महिला, कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा

मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र स्थिरता एवं सुधार कार्यक्रम का मकसद श्रीलंका के केंद्रीय बैंक की नियामक क्षमता को मजबूत करना है जबकि व्यापक आर्थिक मजबूती कार्यक्रम आर्थिक एवं सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुधारों का समर्थन करेगा। सतत पर्यटन विकास पहल में नीति-आधारित ऋण और निवेश ऋण दोनों शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: रात के सोते समय पैर बायटा आने पर क्या करें? आजमाएं यह देसी नुस्खा, दर्द होगा गायब

इस धनराशि का एक हिस्सा त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह जिले व मध्य प्रांत में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ‘सिगिरिया’ के आसपास पर्यटन क्षमता के विकास तथा विस्तार के लिए आवंटित किया जाएगा। श्रीलंका 2022 में आए गंभीर वित्तीय संकट के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए काम कर रहा है। देश, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) समर्थित कार्यक्रम के तहत सुधारों को लागू कर रहा है। साथ ही व्यापक आर्थिक स्थिरता बहाल करने एवं विकास को पुनर्जीवित करने के लिए मनीला स्थित एडीबी और विश्व बैंक जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों से समर्थन मांग रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़