रेलवे माल परिवहन में और अधिक वस्तुओं को जोड़ेगा: प्रभु

Suresh Prabhu says Railways to diversify its freight basket
[email protected] । Jul 5 2017 6:03PM

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेलवे को आने वाले समय में अपने माल परिवहन में शामिल वस्तुओं में विविधता लानी होगी। उन्होंने कहा कि कम मात्रा में माल ढुलाई के लिये पीपीपी की पहल सबसे उपयुक्त होगी।

पणजी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेलवे को आने वाले समय में अपने माल परिवहन में शामिल वस्तुओं में विविधता लानी होगी। उन्होंने कहा कि कम मात्रा में माल ढुलाई के लिये निजी एवं सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) की पहल सबसे उपयुक्त होगी। प्रभु ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा लॉजिस्टिक्स पर आयोजित तीसरे सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, 'रेलवे परंपरागत तौर पर थोक जिंसों में कारोबार करता रहा है, इसमें भी अयस्क और सीमेंट सहित दस प्रमुख जिंस शामिल हैं।'

उन्होंने कहा, 'फिलहाल महत्वपूर्ण यह है कि कुछ समय बाद हमें अपने माल परिवहन में शामिल वस्तुओं में विविधता लाने की जरूरत होगी और इसके लिये हमें छोटी छोटी मात्रा में माल को लेना होगा।' मंत्री ने कहा कि छोटी मात्रा में माल की ढुलाई करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि इसे पीपीपी पहलों के तहत किया जाये। प्रभु ने यहां उद्योगपतियों को संबोधित करते हुये कहा, 'ऐसे उद्योग हैं जो कि रेलवे में माल लाना चाहते हैं। निजी माल टर्मिनल भी हैं जहां इसे रखा जा सकता है और फिर इसे रेलवे में भेजा जा सकता है।' उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को 2030 तक दुनिया की सबसे बेहतर रेलवे बनाने के लिये दृष्टिकोण दस्तावेज तैयार है और इसके लिये जमीनी काम शुरू हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़