सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फरवरी में 72,200 वाहन बेचे

Suzuki Motorcycles

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में 58,603 वाहन बेचे और 13,597 इकाइयों का निर्यात किया।

मुंबई| सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की इस साल फरवरी में कुल वाहन बिक्री 72,200 इकाइयां रही।

यह पिछले साल के इसी माह के मुकाबले लगभग स्थिर है। जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की घरेलू इकाई ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने फरवरी 2021 में कुल 71,662 वाहन बेचे थे।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में 58,603 वाहन बेचे और 13,597 इकाइयों का निर्यात किया।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर उपलब्धता की जारी बाधाओं के बावजूद, हम फरवरी में अपनी विकास गति को बनाये हुए हैं। हम घरेलू और निर्यात बाजार दोनों से एक मजबूत मांग देख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़