तमिलनाडु के बजट से होगा राज्य का समग्र विकास: एमसीसीआई

Tamil Nadu budget

उद्योग संगठन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक क्षेत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खासतौर से ध्यान दिया गया है और ये प्रदेश के समग्र विकास को बढ़ावा देगा।

चेन्नई। उद्योग संगठन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक क्षेत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खासतौर से ध्यान दिया गया है और ये प्रदेश के समग्र विकास को बढ़ावा देगा। राज्य की द्रमुक सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार राजस्व घाटा 7,000 करोड़ रुपये से अधिक कम होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: मीडिया, मनोरंजन उद्योग के 2030 तक 100 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान: सचिव

एमसीसीआई के अध्यक्ष श्रीवत्स राम ने कहा कि कई जिलों में नए औद्योगिक पार्कों और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने से राज्य में व्यापक विकास की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सूझ-बूझ के साथ राजकोषीय प्रबंधन से कुल मिलाकर राजस्व घाटा संशोधित अनुमान में कम होकर 55,272.79 करोड़ रुपये रहा जबकि बजट में इसके 58,692.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़