टाटा ने पेश किया नया मिनी ट्रक, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Tata launches new mini truck, will know the price
[email protected] । Apr 12 2018 5:15PM

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने मिनी ट्रक ‘टाटा एस’ का पहला नया संस्करण आज पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 3–75 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि टाटा एस को मई 2005 में बाजार में उतारा था।

मुंबई। वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने मिनी ट्रक ‘टाटा एस’ का पहला नया संस्करण आज पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 3–75 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि टाटा एस को मई 2005 में बाजार में उतारा था। उसके बाद से अब तक ‘टाटा एस गोल्ड’ इस मिनी ट्रक का पहला नया संस्करण है। कंपनी ने कहा कि यह संस्करण बिक्री के लिए देशभर में स्थित उसके सभी अधिकृत विक्रेताओं के पास आज से उपलब्ध है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके पास मिनी ट्रक श्रेणी में 68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और उसने पिछले 13 साल में 20 लाख से अधिक टाटा एस वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘विस्तृत फीचरों के साथ 3–75 लाख रुपये की कीमत पर टाटा एस गोल्ड को पेश किया जाना इसे उपभोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक बनाएगा।’’ उल्लेखनीय है कि इस ट्रक को आम लोगों के बीच छोटा हाथी नाम से भी जाना जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़