TCNS Clothing ने ऑरेलिया ब्रांड के लिए आलिया भट्ट के साथ करार किया

टीसीएनएस क्लॉदिंग ने ऑरेलिया ब्रांड के लिए आलिया भट्ट के साथ करार किया।कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि, टीसीएनएस क्लॉदिंग कंपनी लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपने पारंपरिक परिधान ब्रांड ऑरेलिया के लिए ब्रांड प्रचारक के रूप में चुना है।
नयी दिल्ली। महिला परिधान विनिर्माता टीसीएनएस क्लॉदिंग कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने पारंपरिक परिधान के ब्रांड ऑरेलिया के लिए बॉलीवुड अभिनेता आलिया भट्ट के साथ करार किया है। कंपनी अपने उत्पादों को डब्ल्यू, ऑरेलिया और विशफुल ब्रांडों के तहत बेचती है।
इसे भी पढ़ें: भारत का ऑनलाइन उपभोक्ता बाजार 2030 तक 800 अरब डॉलर की हो जाएगा : रेडसीयर
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘टीसीएनएस क्लॉदिंग कंपनी लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपने पारंपरिक परिधान ब्रांड ऑरेलिया के लिए ब्रांड प्रचारक के रूप में चुना है।’’ ऑरेलिया 220 से अधिक विशेष ब्रांड आउटलेट के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है।
अन्य न्यूज़











