TDSAT ने एयरटेल से दूरसंचार विभाग की 8,300 करोड़ की मांग पर लगाई रोक

tdsat-stops-payment-demand-of-indian-telecom-from-bharti-airtel

टीडीसैट ने भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को दोनों कंपनियों के विलय और लाइसेंस को रिकॉर्ड में लेने को कहा है, लेकिन इसके साथ 7,000 करोड़ रुपये के एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क पर स्थगन का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली। दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने टाटा टेलिसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी देने के मामले में दूरसंचार विभाग की ओर से 8,300 करोड़ रुपये की मांग पर आंशिक रूप से स्थगन दिया है। टीडीसैट ने भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को दोनों कंपनियों के विलय और लाइसेंस को रिकॉर्ड में लेने को कहा है, लेकिन इसके साथ 7,000 करोड़ रुपये के एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क पर स्थगन का निर्देश दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Apple को पछाड़ Huawei बनी स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

न्यायाधिकरण ने एयरटेल से दूरसचांर विभाग द्वारा चेन्नई सर्किल के लाइसेंस विस्तार को लेकर एक बारगी स्पेक्ट्रम शुल्कके रूप में मांगे गये 1,287.97 करोड़ रुपये का 50 प्रतिशत भुगतान करने को कहा है। यह स्पेक्ट्रम लाइसेंस विस्तार 30 नवंबर 2014 से 27 सितंबर 2021 तक दिया गया था। टीडीसैट ने एयरटेल को चेन्नई सर्किल के लिये करीब 640 करोड़ रुपये चार सप्ताह के भीतर जमा कराने का निर्देश दिया है। इस मामले पर अब आगे की सुनवाई 18 जुलाई को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़