सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने के मामले में टेलीग्राम को मिला पहला स्थान, व्हाट्सएप पांचवें पायदान पर पहुंचा

telegram

सेंसर टावर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में टेलीग्राम को जनवरी माह में 63 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। जबकि भारत में 15 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हुआ।

नयी दिल्ली। व्हाट्सएप के प्राइवेसी विवाद की वजह से सबसे अधिक किसी मैसेजिंग ऐप की चर्चा हुई है तो वह सिग्नल रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला सिग्नल भी व्हाट्सएप की तरह पीछे रहे गया और टेलीग्राम ने बाजी मार ली। आपको बता दें कि जनवरी माह में टेलीग्राम सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसके व्हाट्सएप और सिग्नल को पीछे छोड़ दिया है। 

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी पर केंद्र ने SC से कहा, भारतीय व यूरोपीय उपयोगकर्ताओं के साथ अलग बर्ताव चिंताजनक 

सेंसर टावर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में टेलीग्राम को जनवरी माह में 63 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। जबकि भारत में 15 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हुआ। वहीं, नवंबर और दिसंबर 2020 में टेलीग्राम डाउनलोड किए जाने के मामले में नौवे नंबर पर था लेकिन व्हाट्सएप के प्राइवेसी विवाद की वजह से लोगों ने टेलीग्राम को प्राथमिकता दी।

कब लॉन्च हुआ था टेलीग्राम ?

इंस्टेंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम 14 अगस्त 2013 को लॉन्च हुआ था। लेकिन यह महज आईओएस (iOS) के लिए था। बाद में अक्टूबर 2013 में टेलीग्राम एंड्राइड (Android) के लिए शुरू किया गया। बता दें कि टेलीग्राम का मुख्यालय दुबई में स्थित है। व्हाट्सएप की लॉन्चिंग के चार साल बाद लॉन्च हुए टेलीग्राम ने यूजर्स के बीच में अपनी कुछ खास पैठ नहीं जमाई थी। लेकिन व्हाट्सएप के प्राइवेसी विवाद के बाद अचानक से टेलीग्राम डाउनलोड करने वालों की बाढ़ आ गई और जनवरी 2021 में टेलीग्राम के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से ज्यादा हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई, HC ने कहा- निजता प्रभावित होती है तो डिलीट कर दें एप 

व्हाट्सएप को हुआ खासा नुकसान

प्राइवेसी विवाद के बाद व्हाट्सएप की रैंकिंग को खासा नुकसान पहुंचा है। जनवरी माह में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की लिस्ट में टेलीग्राम को पहले स्थान, टिकटॉक (जो भारत में प्रतिबंधित है) को दूसरा, सिग्नल को तीसरा, फेसबुक को चौथा और पांचवां स्थान व्हाट्सएप को प्राप्त हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़