राज्यसभा में विजय माल्या के महल का मुद्दा उठा

[email protected] । Mar 22 2017 3:17PM

शराब कारोबारी विजय माल्या के बेंगलुरू स्थित महल का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और जदयू के एक सदस्य ने मांग की कि क्या इसके निर्माण में कोई ‘‘शेल’’ कंपनी तो शामिल नहीं है।

शराब कारोबारी विजय माल्या के बेंगलुरू स्थित महल का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और जदयू के एक सदस्य ने मांग की कि क्या इसके निर्माण में कोई ‘‘शेल’’ कंपनी तो शामिल नहीं है। जदयू के हरिवंश ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि शेल कंपनियां गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियां कोई उत्पादन नहीं करती और काला धन को सफेद करना, धनशोधन सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं।

उन्होंने इस क्रम में कैग की भी एक रिपोर्ट का हवाला दिया और ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसी क्रम में बेंगलुरू स्थित महल का जिक्र किया। उन्होंने हालांकि विजय माल्या का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि महल ऐसे व्यक्ति का है जिन पर भारतीय स्टेट बैंक का 9000 करोड़ रूपए बकाया है। जदयू सदस्य ने सवाल किया कि यह जांच का विषय है कि तमाम कानूनों के बाद भी ऐसी कंपनियां कैसे काम कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़