शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 542 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

share Market
Creative Common

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहा। फिच रेटिंग्स के अमेरिकी सरकार की साख कम किये जाने के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक टूट गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,400 अंक के नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट बनी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ चार सप्ताह के निचले स्तर 65,240.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 819.7 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 19,537.65 से 19,296.45 अंक के दायरे में रहा। एक समय निफ्टी 19,300 अंक के नीचे आ गया था। इन तीन दिन में सेंसेक्स लगभग 1,287 अंक यानी 2.16 प्रतिशत जबकि निफ्टी 372 अंक यानी 2.42 प्रतिशत नीचे आया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और डॉलर सूचकांक के मजबूत होने के साथ वैश्विक बाजार अब भी अमेरिकी की साख कम किये जाने से उबरे नहीं हैं।’’ साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है। रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर ‘एएए’ से ‘एए प्लस’ कर दिया है। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन 2.56 प्रतिशत नीचे आया। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.3 प्रतिशत घटकर 756 करोड़ रुपये रहा है। उसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड लाभ में रहें। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाभ में जबकि सात बढ़त में रहे। नायर ने कहा, ‘‘घरेलू पीएमआई सेवा बाजार की उम्मीद से पार कर गया और ऑर्डर बढ़ने के साथ 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गया।’’ भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि जुलाई में 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। मांग में उल्लेखनीय सुधार और अंतरराष्ट्रीय बिक्री बढ़ने से जुलाई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून के 58.5 से बढ़कर जुलाई में 62.3 पर पहुंच गया। इससे पता चलता है कि उत्पादन में जून, 2010 के बाद सबसे तेज वृद्धि हुई है। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.23 प्रतिशत और मिडकैप 0.14 प्रतिशत मजबूत हुए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में हाल की गिरावट से स्थानीय बाजार पर दबाव पड़ रहा है और हमारा अनुमान है कि नकारात्मक रुख बना रहेगा।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहा। फिच रेटिंग्स के अमेरिकी सरकार की साख कम किये जाने के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़