Gopinathan को टाटा समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में चल रही बात

Rajesh Gopinathan
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं। टाटा समूह के सूत्रों ने यह जानकारी दी। टाटा संस और टीसीएस ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार , खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

सूत्रों ने बताया कि समूह को एक भरोसेमंद और अनुभवी व्यक्ति चाहिए, इसलिए दोनों अधिकारियों के बीच इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘गोपीनाथन के नोटिस की अवधि 15 सितंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी टाटा समूह में गोपीनाथन को सलाहकार भूमिका में बनाए रखने के बारे में चंद्रशेखरन ने उनसे बात की है।’’ हालांकि गोपानाथन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टाटा समूह के साथ परामर्शदाता के तौर पर जुड़ने की उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़