नई कार खरीदने का सही मौका! फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली टॉप 5 नई एसयूवी

Top 5 New SUVs To Be Launched During Festive Season
निधि अविनाश । Aug 16 2021 9:58PM

Mahindra ने आधिकारिक तौर पर 2021 की तीसरी तिमाही में 7-सीटर XUV700 SUV लॉन्च करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि, Mahindra XUV500 को 5-सीटर मॉडल के रूप में नए अवतार में फिर से पेश करेगी।

भारत में जैसे ही फैस्टीव सीजन शुरू होता है वैसे ही नई कारों की बिक्री भी तेजी से होने लगती है। आपको बता दें कि यह एक बड़ा कारण है कि कंपनियां इस दौरान ही नए कारों को लॉन्च करती है। अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे है तो बता दें कि भारतीय बाजार में कई नई कार लॉन्च होने वाली है जिनके टीजर भी आने शुरू हो गए है। तो आइये आपको बताते चले मार्केट में लॉन्च होने वाली कुछ नई कारों के बारे में!

MAHINDRA XUV700  

Mahindra ने आधिकारिक तौर पर 2021 की तीसरी तिमाही में 7-सीटर XUV700 SUV लॉन्च करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि, Mahindra XUV500 को 5-सीटर मॉडल के रूप में नए अवतार में फिर से पेश करेगी। XUV700 का मुकाबला Tata Safari, MG Hector Plus और जल्द ही लॉन्च होने वाली Hyundai Alcazar से होगा। नई Mahindra XUV700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल। 

HYUNDAI ALCAZAR 

Hyundai 7-सीटर Alcazar SUV को 2021 के बीच के महीने में पेश करेगी। एसयूवी को 6-और 7-सीट विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा।  Alcazar का मुकाबला Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus से होगा। इसमें नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 159PS की पावर पैदा करता है। डीजल वर्जन में 113bhp, 1.5L टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा। 

SKODA KUSHAQ 

स्कोडा एसयूवी लॉन्च करेगी। स्कोडा कुशाक को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा - एक 113bhp, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 147bhp, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड।

इसे भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने एक ही दिन में एक लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की

VOLKSWAGEN TAIGUN 

वोक्सवैगन 2021 की तीसरी तिमाही में एसयूवी का संस्करण पेश करेगी।  इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। एसयूवी की फीचर सूची में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और अन्य शामिल हैं।Taigun के इंजन सेटअप में 114bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल होगा। 

NEW-GEN MARUTI VITARA BREZZA 

मारुति सुजुकी दूसरी पीढ़ी की विटारा ब्रेज़ा को 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। यह नए हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो अर्टिगा और सियाज़ को भी रेखांकित करता है। हालांकि, बेहतर सुरक्षा और स्थिरता के लिए इस प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। नया ब्रेज़ा 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जिसमें एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़