Navratri में करने जा रहे हैं Railway में यात्रा, ना हो परेशान, मिलेगा उपवास का सात्विक भोजन

indian railways
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

नवरात्र के दौरान व्रत करने वाले ट्रेन की यात्रा करने वालों को परेशानी ना हो इसके लिए खास तैयारी की गई है। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए व्रत करने वालों के लिए फास्ट वाला भोजन देने का निर्णय लिया है।

भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। खासतौर से वीआईपी ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्रियों की यात्रा आरामदायक बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। इस बार यात्रा करने वालों को आईआरसीटीसी खास सुविधा देने जा रही है क्योंकि नौ अप्रैल से नवरात्र की शुरुआत हो गई है।

नवरात्र के दौरान व्रत करने वाले ट्रेन की यात्रा करने वालों को परेशानी ना हो इसके लिए खास तैयारी की गई है। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए व्रत करने वालों के लिए फास्ट वाला भोजन देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से उन यात्रियों को काफी फायदा होगा जो नवरात्र के व्रत रखते हैं मगर यात्रा करने के दौरान खाने पीने के लिए परेशान होते है। ऐसे में अब व्रत का सात्विक खाना उन्हें ट्रेन में भी मिल सकेगा।

आमतौर पर महिलाएं और पुरुष नवरात्र के व्रत रखते है। एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करने वालों के लिए नवरात्र में यात्रा करना काफी कठिन हो जाता है। ट्रेन में नवरात्र का भोजन मिलने से यात्रियों को काफी आसानी होती है। इस बार आईआरसीटीसी ने नवरात्र स्पेशल थाली की व्यवस्था की है। 

स्पेशल ट्रेनों में की व्यवस्था

आईआरसीटीसी ने वन्दे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को ये सुविधा दी है। आईआरसीटीसी ने सात्विक थाली की व्यवस्था की है। इन ट्रेनों में यात्री व्रत की थाली यात्रा के दौरान ऑर्डर कर सकता है। पैसेंजर को सात्विक थाली खानी है तो इसे उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। सात्विक थाली ऑर्डर करने के बाद उनकी सीट पर उन्हें मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि सात्विक थाली को बिना लहसुन, प्याज के बनाया जाता है। व्रत के खाने में मेवे और ड्राई फ्रूट्स, जैन थाली, फल, जूस, दूध और साफ पीने का पानी भी पैसेंजर को दिया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे सात्विक खाना ऑर्डर

यात्री ई केटरिंग के जरिए खाना ऑर्डर कर सकेंगे। खाना ऑर्डर करने के लिए यात्री को अपनी ट्रेन का नाम और पीसीआर नंबर के जरिए खाना बुक करना होगा। जहां भी यात्री चाहेगा उस स्टेशन पर खाना सीट पर डिलीवर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़