TVS Motor की सामाजिक इकाई की जल संरक्षण में 10 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

water conservation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट ने जल संरक्षण पहल के लिए अगले तीन साल में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की भी योजना बनाई है।

की प्रमुख वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी और वाहन कलपुर्जे विनिर्माता सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड की सामाजिक इकाई श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट ने तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जल संरक्षण के प्रयासों की दिशा में पिछले छह वर्षों में 21 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट ने जल संरक्षण पहल के लिए अगले तीन साल में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की भी योजना बनाई है।

ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा टैंकों और सिंचाई चैनलों की गाद निकालने सहित 350 परियोजनाएं शुरू की गईं, जिसके कारण तमिलनाडु और महाराष्ट्र के गांवों में जल भंडारण स्तर में वृद्धि हुई। स्थानीय समुदायों की भागीदारी और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के माध्यम से ट्रस्ट ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई, तिरुपत्तूर और कृष्णागिरी जिलों में 19 चेक डैम और 120 खेत तालाबों की स्थापना सहित कार्यक्रमों को लागू किया है। श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट के चेयरमैन स्वर्ण सिंह ने कहा, ‘‘ग्रामीण समुदायों की सेवा करने के लिए श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट की प्रतिबद्धता ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। जल संरक्षण में यह अतिरिक्त निवेश उस दृष्टि के करीब एक कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़