Uber ने भारत में flagship product Black को मुंबई से दोबारा लॉन्च किया, जानें इसके बारे में सब

uber black
प्रतिरूप फोटो
Flickr
रितिका कमठान । Sep 11 2024 5:23PM

इस बार उबर ने भारतीय कस्टमर्स की जरुरतों को पूरा करने के लिए भारतीय सड़कों पर बिजनेस क्लास की सीट पेश की जाएगी। उबर ब्लैक पेश करने के लिए कंपनी काफी उत्साहित है। ये कदम प्रीमियम ऑफर कस्टमर्स के लिए है, जो की काफी समय से मांग में है।

ऑनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी उबर ने नई घोषणा की है। उबर अपनी एक पुरानी कैटेगरी को वापस लाने की तैयारी में जुट गया है। इसका ऐलान कंपनी ने बुधवार को किया है। इसके मुताबिक उबर अपनी ब्लैक कैटेगरी को वापस लाने वाला है। अगले सप्ताह से मुंबई में कंपनी ब्लैक कैटेगरी को शुरू करने जा रही है।

कंपनी के मताबिक ये कदम प्रीमियम ऑफर के तहत लाया गया है। भारतीय कस्टमर्स को प्रीमियम काफी पसंद है, जिसे देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है। कंपनी के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह का कहना है कि भारत में उबर ब्लैक वापसी कर रही है। ये प्रीमियम कैटेगरी मुंबई से लागू होने वाली है।

इस बार उबर ने भारतीय कस्टमर्स की जरुरतों को पूरा करने के लिए भारतीय सड़कों पर बिजनेस क्लास की सीट पेश की जाएगी। उबर ब्लैक पेश करने के लिए कंपनी काफी उत्साहित है। ये कदम प्रीमियम ऑफर कस्टमर्स के लिए है, जो की काफी समय से मांग में है। ऑन डिमांड मोबिलिटी के लिए नए मानक पेश करने की दिशा में ये एक कदम आगे बढ़ाया गया है।

 

ब्लैक में कस्टमर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

उबर ब्लैक में साइलेंट मोड, टेंपरेचर कंट्रोल, सामान रखने में मदद करने जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसमें पर्सनल ट्रैवलिंग की सुविधा भी देता है। कस्टमर्स कार में सुविधाओं और यात्रा के दौरान वरीयताओं का आनंद उठा सकेंगे। इससे यात्रा के दौरान उन्हें हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस मिलेगा। 

कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक उबर ब्लैक को भारत में वापस ला रहे हैं... मुंबई से इस उच्च श्रेणी की पुनः शुरुआत कर रहे हैं।’’ उबर के अध्यक्ष (भारत व दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘ हम भारतीय ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने और भारतीय सड़कों पर ‘बिजनेस क्लास’ की सीट पेश करने के लिए ‘उबर ब्लैक’ को बिल्कुल नए अवतार में वापस लाने को लेकर उत्साहित हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़