UCO bank का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर

UCO bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसने 2022-23 में 1,862.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो 2021-22 के 929.76 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। यह बैंक का किसी एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा लाभ है।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 86.2 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक ने 312.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसने 2022-23 में 1,862.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो 2021-22 के 929.76 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। यह बैंक का किसी एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा लाभ है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: बाजार में खरीदारी का रूख, सेंसेक्स, निफ्टी उछाल के साथ बंद

वित्त वर्ष के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 7,343.13 करोड़ रुपये रही। यह भी किसी एक साल में बैंक की सबसे ऊंची ब्याज आय है। चौथी तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.78 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले 7.89 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.7 प्रतिशत से घटकर 1.29 प्रतिशत रह गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़