UK में मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 6.8 प्रतिशत पर, 17 माह का निचला स्तर

inflation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही है। यह इसका फरवरी, 2022 के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

लंदन।ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर जुलाई में घटकर 17 माह के निचले स्तर पर आ गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे ब्रिटेन में महंगाई से जूझ रहे परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही है। यह इसका फरवरी, 2022 के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: Aeroflex Industries ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया

जून में मुद्रास्फीति की दर 7.9 प्रतिशत के स्तर पर थी। हालांकि, महंगाई दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों के अनुमान के अनुरूप है। सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी की मुख्य वजह ऊर्जा कीमतों में गिरावट है। इसके अलावा खाद्य वस्तुओं की महंगाई भी अब कम हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़