ऊषा मार्टिन की इस्पात कारोबार की बिक्री की योजना

Usha Martin plans to sell steel business
[email protected] । Jun 12 2018 11:45AM

इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी ऊषा मार्टिन अपने इस्पात कारोबार को बेचने की योजना है और उसने इस संबंध में प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति गठित की है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली। इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी ऊषा मार्टिन अपने इस्पात कारोबार को बेचने की योजना है और उसने इस संबंध में प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति गठित की है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। ऊषा मार्टिन ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल की आयोजित बैठक में इस्पात कारोबार की बिक्री का पता लगाने का निर्णय किया गया है। 

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने इस्पात कारोबार की बिक्री की प्रक्रिया की निगरानी और प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिए निवेश बैंकों, सलाहकारों की नियुक्ति के लिए स्वतंत्र निदेशकों की समिति गठित की है। हालांकि, कारोबार की वास्तविक बिक्री कंपनी द्वारा विचार के बाद और निदेशक मंडल, नियामकों, शेयरधारकों और ऋणदाताओं से मिली मूंजरी के बाद लागू होगी। यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने अपने इस्पात कारोबार की बिक्री से जुड़ी घोषणा की हो। पिछले वर्ष सितंबर में भी इस तरह की घोषणा की गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़