26 दिसंबर से बढ़ेगा रेल का किराया, जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

Indian Railway
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Dec 21 2025 2:00PM

भारतीय रेलवे 26 दिसंबर से किराये में मामूली बढ़ोतरी करने जा रहा है। साधारण ट्रेनों में 215 किमी से अधिक की यात्रा पर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। हालांकि, लोकल ट्रेनों और मंथली पास की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कदम का उद्देश्य रेलवे की परिचालन लागत को संतुलित करना है।

भारतीय रेलवे ने अपने किराये के ढांचे में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें 26 दिसंबर से लागू होंगी। यह बदलाव मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभावित करेगा, जबकि छोटी दूरी और रोजाना सफर करने वालों को राहत दी गई है।

किसे मिली छूट?

साधारण क्लास में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही, लोकल ट्रेनों और मंथली पास की कीमतों को भी पहले जैसा रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से दो मजदूर फंसे

कितना बढ़ा किराया?

215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण क्लास में 1 पैसा प्रति किमी और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (एसी और नॉन-एसी दोनों) में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। अगर आप मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से 500 किमी का सफर करते हैं, तो आपको अब पहले के मुकाबले केवल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

इसे भी पढ़ें: Jaishankar ने भगवान कृष्ण और हनुमान को दुनिया के सबसे महान राजनयिक बताया

क्यों बढ़ाया किराया?

रेलवे को इस बदलाव से करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है, जिसका इस्तेमाल परिचालन खर्चों को पूरा करने में किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़