विजय शेखर ने कहा, पेटीएम बैंक को आरबीआई के पत्र में डेटा एक्सेस का जिक्र नहीं

Vijay Shekhar

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लिखे अपने पत्र में डेटा एक्सेस के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, लेकिन तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने के लिए कहा गया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लिखे अपने पत्र में डेटा एक्सेस के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, लेकिन तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने के लिए कहा गया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के प्रवर्तक विजय शेखर शर्मा ने पीटीआई-को बताया कि बैंक पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई है और उसने भारतीय तकनीक के आधार पर अपना सिस्टम बनाया है।

इसे भी पढ़ें: CM शिवराज समेत एमपी के समस्त बीजेपी विधायक,मंत्री और प्रमुख पदाधिकारी एक साथ देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स'

आरबीआई ने पिछले हफ्ते पीपीबीएल को निर्देश दिया था कि वह नए खाते खोलना बंद कर दे। बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। शर्मा ने कहा कि आरबीआई ने उन कार्यों की एक स्पष्ट सूची बताई है, जिन्हें पेटीएम बैंक को पूरा करना है और ऑडिट करना है। उन्होंने कहा कि वह इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि अवलोकन पत्र में अनधिकृत डेटा एक्सेस का कोई जिक्र नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़