Vistara की मुंबई-माले उड़ान तीन मार्च से, ग्राहकों को दी जाएगी ये छूट

Vistara

एयरलाइन विस्तार की मुंबई-माले उड़ान तीन मार्च से शुरू होगी।एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर ए320नियो श्रेणी केविमान लगाए जाएंगे। उड़ानों का परिचालन तीन दिन - बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइन विस्तारा ने मुंबई-माले मार्ग पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि यह सेवा भारत और माले की सरकारों के बीच कथाकथित एयर-बबल योजना के तहत शुरू की जा रही है जिसमें कोविड संक्रमण बचाव के विशेष प्रबंध के साथ परिचालन की छूट दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नैसकॉम के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर ए320नियो श्रेणी के विमान लगाए जाएंगे। उड़ानों का परिचालन तीन दिन - बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा। भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कारोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च, 2020 से पाबंदी है। भारत ने गत जुलाई में एयर-बबल व्यवस्था के तहत करीब 24 देशों के लिए उड़ानों की सीमित छूट दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़