Volkswagen layoffs: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी करने वाले है 35000 नौकरियों में कटौती

Volkswagen
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इसे लेकर कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख गुन्नार किलियन ने मंगलवार को वोल्फ्सबर्ग में ऑटोमेकर के मुख्यालय में आयोजित वर्क्स काउंसिल की बैठक के दौरान इसकी पुष्टि की है। नौकरी में कटौती किए जाने के फैसले लेकर कहा गया है कि कंपनी ने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए ये फैसला किया है।

दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी वोक्सवैगन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। वोक्सवैगन की जर्मनी में 2030 तक अपने कार्यबल को 35,000 कर्मचारियों तक कम करने की रणनीति है। कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या कम करने की योजना पर आगे काम करना शुरू कर दिया है।

इसे लेकर कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख गुन्नार किलियन ने मंगलवार को वोल्फ्सबर्ग में ऑटोमेकर के मुख्यालय में आयोजित वर्क्स काउंसिल की बैठक के दौरान इसकी पुष्टि की है। नौकरी में कटौती किए जाने के फैसले लेकर कहा गया है कि कंपनी ने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए ये फैसला किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नौकरी में कटौती किए जाने की योजना का मुख्य उद्देश्य संचालन को सुव्यवस्थित करना है। इससे कंपनी अपनी दक्षता को बढ़ाने पर विचार करेगी। बता दें कि यही सोचते हुए कंपनी ने पहले से ही 20,000 से अधिक कर्मचारियों ने अपने अनुबंधों को जल्दी समाप्त करने के लिए सहमति दे दी है।

समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, वोक्सवैगन ब्रांड के 20,000 से अधिक कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते हुए अपने अनुबंधों को समय से पहले समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की है। इस रिपोर्ट में वोक्सवैगन के वोल्फ्सबर्ग मुख्यालय में हुई कार्य परिषद की बैठक का हवाला दिया गया है। उम्मीद है कि नौकरियों में कटौती ऑटो निर्माता के जर्मन संयंत्रों में ही की जाएगी, और कंपनी का लक्ष्य यह है कि यह कटौती "स्वीकार्य तरीके" से की जाए, जिसमें प्रभावित लोग शर्तों से सहमत हों। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़