Coronavirus effect: पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘लॉकडाउन’ के बीच ई-नीलामी की अनुमति दी

coronavirus

पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘लॉकडाऊन’ के बीच ई-नीलामी की अनुमति दी है। आदेश में कहा गया है कि ई-नीलामी के आयोजन में व्यक्तियों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बीच मंगलवार को चाय उद्योग को ई-नीलामी करने की अनुमति दी। ई-नीलामी में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाये रखने जैसे विभिन्न दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक आदेश जारी कर ई-नीलामी की अनुमति दी।

इसे भी पढ़ें: भारी गिरावट के बाद अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत में आया सुधार

आदेश में कहा गया है कि ई-नीलामी के आयोजन में व्यक्तियों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा। कलकत्ता टी ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटीटीए) के सचिव जे कल्याणसुंदरम ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं।’’ आखिरी ई-नीलामी 17 मार्च को आयोजित की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़