Donald Trump जो कर रहे हैं वो खतरनाक, सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं का समर्थक ऐसे दे रहे जवाब

Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 5 2025 11:50AM

भारत में एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में गिरावट आई है। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से ट्रेड वॉर की शुरुआत हो सकती है जिससे निवेशकों मे डर बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ घोषणा की है उसके बाद से ही बाजार में कोहराम मचा हुआ है। अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट शुक्रवार को देखने को मिली है। माना जा रहा है कि अमेरिकी शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक वॉल स्ट्रीट का अनुमान है कि नुकसान अभी और अधिक हो सकता है। बीते दो अप्रैल को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने और चार अप्रैल को चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद अमेरिका के सामान पर अब आयात के बाद 34 फीसदी टैरिफ लगेगा। इस कदम के बाद एसएंडपी 500 कंपनियों का वैल्यूएशन 2.4 ट्रिलियन डॉलर घटा है।

 

भारतीय शेयर बाजार का बुरा हाल

भारत में एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में गिरावट आई है। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से ट्रेड वॉर की शुरुआत हो सकती है जिससे निवेशकों मे डर बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना हो रही है। वहीं मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के समर्थक भी इसका शानदार रिस्पॉन्स दे रहे है। हार्वर्ड के प्रोफेसर लॉरेंस एच. समर्स की मानें तो शेयर बाजार में जो गिरावट आई है वो बीते पांच वर्षों का सबसे बुरा हाल है। 

 

रिकवर हो रहा शेयर मार्केट

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक योर वॉयस स्टूडियो के सीईओ बिल मिशेल का कहना है कि शेयरों में गिरावट हो रही है क्योंके अन्य देशों को आर्थिक मदद देने में अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे का सहारा लिया गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़