विप्रो को इन्नोगी से मिला डाटा सेंटर मैनेजमेंट के लिए सात साल का ठेका

Wipro gets seven years contract for data center management from IngiGu
[email protected] । Sep 15 2017 4:29PM

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को यूरोप की ऊर्जा कंपनी इन्नोगी एसई से डाटा सेंटर सेवाओं संबंधी सात साल का ठेका मिला है। विप्रो ने बंबई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को यूरोप की ऊर्जा कंपनी इन्नोगी एसई से डाटा सेंटर सेवाओं संबंधी सात साल का ठेका मिला है। विप्रो ने बंबई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि इस ठेके संबंधी करार पर नवंबर 2016 में हस्ताक्षर किये गये थे। इसके तहत इन्नोगी ने एक फरवरी 2017 को जर्मनी के नियोराथ और निएडेरौसीन में स्थित युगल डाटा सेंटर विप्रो को हस्तांतरित किया था।

उसने कहा कि इस ठेके के तहत उसका काम इन्नोगी के डाटा सेंटर और क्लाउड सेवाओं का प्रबंधन करना है। हालांकि उसने इसके संबंध में वित्तीय जानकारियां अभी नहीं दी। इन्नोगी के मुख्य सूचना अधिकारी मार्कस शेपर ने कहा, ‘‘यह संबंध हमारे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) परिचालन के लिए रणनीतिक है। हमने जर्मनी में सिर्फ एक करार पर हस्ताक्षर नहीं किया है बल्कि ब्रिटेन के अनुबंध को भी 2024 तक के लिए बढ़ाया है।’’ विप्रो के उपाध्यक्ष एवं वैश्विक प्रमुख (यूटिलिटीज) अरुण कृष्णमूर्ति ने कहा कि कंपनी जर्मनी के दोनों डाटा सेंटर को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु निवेश और प्रबंधन करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़