गोवा में स्थापित होगी विश्वस्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला: प्रभु

world-class-food-testing-lab-to-be-set-up-in-goa
वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि गोवा में एक विश्वस्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसकी स्थापना निर्यात निरीक्षण एजेंसी (ईआईए) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) करेगी।

पणजी। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि गोवा में एक विश्वस्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसकी स्थापना निर्यात निरीक्षण एजेंसी (ईआईए) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) करेगी। प्रभु ने सोमवार को यहां गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई के साथ इस मसले पर बैठक की। प्रभु ने यहां पूर्वोरिम में पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले हफ्ते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (विश्वजीत राणे) ने इस बात को उठाया था।

उन्होंने कहा था कि लोगों के बीच मछली की गुणवत्ता को लेकर कुछ आशंकाएं हैं।’’प्रभु ने कहा, ‘‘जो भी खाने योग्य चीज है उसे सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता का होना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय किया है कि हम गोवा में विश्वस्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करेंगे।’’उन्होंने कहा कि ईआईए का प्रमाणपत्र यूरोप, जापान और अमेरिका में मान्य है। ईआईए तटीय राज्यों में परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने में मदद करेगी। प्रभु ने कहा कि एक चलती-फिरती (मोबाइल) परीक्षण वैन भी होगी, साथ ही खाने से जुड़ी विशेष शिकायतों से निपटने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली भी शुरू की जाएगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़