ZEE एंटरटेनमेंट के स्वतंत्र निदेशक ने भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन पर चुकाया जुर्माना

zee

जी एंटरटेनमेंट के स्वतंत्र निदेशक ने भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना चुका दिया है।कंपनी ने कहा है, ‘‘बताये गये नामित व्यक्ति (चोखानी) ने 8.20 लाख रुपये का जुर्माना कंपनी के खाते में जमा किया है और कंपनी ने इसके बाद इस राशि को सेबी द्वारा संचालित निवेशक सुरक्षा और शिक्षा कोष में स्थानांतरित करदिया है।’’

नयी दिल्ली। जी एंटरटेनमंट एंटरप्राजिज लिमिटेड (जील) ने बुधवार को कहा कि उसके स्वतंत्र निदेशक मनीष चोखानी ने भेदिया कारोबार नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 8.20 लाख रुपये का जुर्माना चुका दिया है। जील ने नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी ने यह राशि पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा संचालित किये जाने वाले निवेश सुरक्षा और शिक्षा कोष में डाल दी है। कंपनी ने कहा है, ‘‘बताये गये नामित व्यक्ति (चोखानी) ने 8.20 लाख रुपये का जुर्माना कंपनी के खाते में जमा किया है और कंपनी ने इसके बाद इस राशि को सेबी द्वारा संचालित निवेशक सुरक्षा और शिक्षा कोष में स्थानांतरित करदिया है।’’

इसे भी पढ़ें: RBI की अहम बैठक की हुई शुरूआत, ब्याज दरों में कटौती होने की आशंका

चाोखानी ने इस साल अगस्त में जील के एक लाख शेयर 200 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर अधिग्रहित किये थे।ये शेयर 19 अगस्त 2020 को एक भागीदारी फर्म के नाम पर खरीदे गये -- यह खरीदारी कंपनी के 2020 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम के प्रकाशन के एक दिन बाद की गई।लेकिन खरीद परिणाम के प्रकाशन के 48 घंटे के बाद तय समय पर कारोबारी खिड़की खुलने से पहले की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़