क्या BTech के छात्र, डिजाइनिंग में करियार बना सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

career in designing
Unsplash

करियर को लेकर आजकल काफी लोग सजग रहते हैं। अगर आप भी इंजीनियर के फाइनल ईयर के छात्र हैं और डिजाइनिंग फील्ड से मास्टर्स करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

करियर से संबंधित कई सवाल मन आते-रहते हैं। अगर आप भी अपना करियर इंजीनियर के स्टूडेंट से शुरु किया है और आप इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं और आपका भी मन डिजाइनिंग फील्ड से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आइए आपको बताते इस बारे में विस्तार से।

 

बीटेक छात्र डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं क्या?

 

अगर आप भी बीटेक छात्र हैं और डिजाइनिंग से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो इसका जवाब हैं हां, आप डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं। डिजाइन के कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।  मास्टर्स एग्जाम के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा देना होगा। आपको NID entrance test, UCEED, SEED, NIFT, GATE जैसे प्रवेश परीक्षा देने होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़