12वीं की बाद क्या करें यही सोच रहे हैं, तो इन कोर्स को कर सकते हैं आप, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Career Options After 12th
Unsplash

12वीं बोर्ड एग्जाम देने के बाद भी कुछ बच्चे कंफ्यूज रहते हैं। यह इसलिए भी होता है क्योंकि कॉलेज में ऑप्शन की भरमार मौजूद है। अगर आप भी 12वीं बाद क्या करें यही सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 12वीं के बाद आप किन कोर्सेज में अपना करियर बना सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं करने के बाद भी कंफ्यूज रहते हैं, अब आगे क्या करें और कौन-सा करियर ऑप्शन का चयन करें, जो उनके लिए बेहतर हो। बारहवी क्लास के बाद एक स्टूडेंट्स के जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो संभावनाओं और कैरियर ऑप्शन की दुनिया की शुरुआत करती है। कई विकल्प उपलब्ध होने के कारण, यह तय करना कठिन हो सकता है कि कौन सा रास्ता चुनना सही होगा। यह लेख आपकी मदद करेगा कि आप 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करना सही होगा। 

बीटेक कोर्स कर सकते हैं

अगर आप नॉन मेडिकल के स्टूडेंट्स हैं, तो आप 12वीं के बाद आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं। यदि आप जेईई के स्कोर अच्छे लाते हैं तो आपको देश की टॉप आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर 

अगर आप साइंस स्टूडेंट्स और मैथ्स में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है तो आप बीटेक की जगह आप B.Arch कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स करने के बाद आप दुनियाभर की आर्किटेक्चरल डिजाइन और उनसे जुड़ी टेक्नीक सिखाई जाती है। 

बीबीए कर सकते हैं

12वीं पास करने के बाद आप बीबीए में भी करियर बना सकते हैं। बीबीए एक लोकप्रिय जॉब कोर्स है। बीबीए करने के बाद आप बिजनस एनालिस्ट, एचआर की जॉब कर सकते हैं। ये कोर्से 3 साल के होते हैं।

बीसीए

अगर आप साइंस और मैथ्स के स्टूडेंट्स हैं, तो आप बीसीए में भी करियर बना सकते हैं। अगर आप डेवलपर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के फील्ड में इंटरेस्ट है तो आप बीसीए कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

आप 12वीं पास करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते हैं। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में काफी ज्यादा स्कोप है। आने वाले समय में इसकी डिमांड और बढ़ेगी।  डिजिटल मार्केटिंग में जॉब्स की भरमार है। आप 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं।  इस कोर्स के बाद सर्च इंजन मार्केटिंग, डिजिटल ऐड स्पेशलिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जैसे कई फील्ड्स में नौकरी कर सकते हैं। 

Stay informed about Sarkari Naukri Latest News in Hindi with Prabhasakshi

All the updates here:

अन्य न्यूज़