Lab Technician Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बिहार में 1075 लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्ती शुरू

Lab Technician Recruitment
Creative Commons licenses

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी की तरफ से लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुका है।

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी की तरफ से लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुका है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो वह लोग इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। आवेदन करने की शुरूआत 01 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है।

क्वालिफिकेशन और एज

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन- 7

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 207

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 1

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 1

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 4

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 2

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 31

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 90

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 690

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 35

कुल पदों की संख्या- 1075

क्वालिफिकेशन

लैबोरेटरी टेक्नीशियन

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ होनी चाहिए

इसके साथ ही उम्मीदवार ने BMLT/मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा DMLT किया हो।

सीनियर लैब टेक्नीशियन

इन पदों पर उम्मीदवारों को एम.एससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री DMLT के साथ या उसके बिना किया हो। साथ ही कैंडिडेट्स के पास टीबी लैबोरेटरी टेस्ट में 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

एज लिमिट

न्यूनतम- 21 वर्ष

अधिकतम- 37 वर्ष

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस (पुरुष)- 37 साल

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 40 साल

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस (महिला)- 40 साल

एससी, एसटी- 42 साल

सैलरी

लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 24,000 रुपए प्रतिमाह

सीनियर लैबोरेटरी टेक्नीशियन- 15,000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर

फीस

बता दें कि सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और राज्य के बाहरी निवासी को 500 रुपए फीस पड़ेगी।

वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/ राज्य की महिला उम्मीदवारों के 125 रुपए देना होगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए)

पासपोर्ट साइज फोटो

सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)

ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।

फिर Advertisement सेक्शन में जाएं।

अब भर्ती के विज्ञापन के नीचे Click here फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।

अब जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर लॉगइन करें।

फिर मांगी हुई जानकारी को दर्ज करें और पासपोर्ट साइज कलर्ड फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

फॉर्म को पूरा भरने के बाद फीस सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़