Bihar Home Gaurd Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

बिहार पुलिस में 15 हजार पदों पर होमगार्ड के पदों की बहाली का रोस्टर जारी हो चुका है। ऐसे में इस भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल में दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक जैसे चरण को पास करना होगा। भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
जल्द शुरू होंगे आवेदन
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु बिहार गृह रक्षा वाहिनी में 15000 पदों की भर्ती की जाती है। इस भर्ती के लिए समिति द्वारा कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। इस निर्देश में भर्ती प्रक्रिया के समाप्ति के बारे में जानकारी भी दी गई है। बताया गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ सिलेक्शन प्रोसेस 30 अप्रैल 2025 तक समाप्त कर दिया जाएगा और फिर ट्रेनिंग के लिए अनुशंसा मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: UP 4th Grade Bharti: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी भर्ती योग्यता में हुए बड़े बदलाव, अब 10वीं पास को मिलेगी नौकरी
शारीरिक दक्षता
बिहार पुलिस में होमगार्ड की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल में दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक जैसे चरण को पास करना होगा। वहीं अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की भी माप ली जाएगी। वहीं नई अधिसूचना को देखते हुए यह अनुमान लगाई जा रही है कि बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च 2025 में जारी किया जा सकता है।
बता दें कि इस भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी और इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं/12वीं पास या इसके समकक्ष मांगी जा सकती है।
अन्य न्यूज़