रेलवे NTPC की बंपर भर्ती! 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन।

Railway
Unsplash

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए RRB NTPC भर्ती 2025 एक बड़ा अवसर है। इसमें 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ कुछ पदों के लिए टाइपिंग कौशल भी आवश्यक है; आवेदन प्रक्रिया और पात्रता विवरण के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले के लिए यह खबर खुशी की लहर बनके आई है। दरअसल, रेलवे ने ग्रेजुएट के बाद अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को यह भर्ती 3 हजार से अधिक पदों पर निकाली गई है, जो कि 12वीं पास लड़के और लड़कियों के लिए लिए है। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं दिन-रात मेहनत करते हैं और भर्ती फॉर्म मिले। आपको बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी यूजी की भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर रहे हैं और इस वैकेंसी का आवेदन तारीख 27 नवंबर 2025 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म फिल कर सकेंगे।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए मार्क्स वाली शर्त नहीं लगेगी। इसके अलावा, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्दों प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम 18 वर्ष और अधिकत्तम 30 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। वहीं, अरक्षित वर्ग को एज में छुट मिलेगी।

फॉर्म कैसे करें?

- जब आवेदन की विंडों ओपन हो जाएगी, तब आपको एनटीपीसी यूजी भर्ती के लिए आरआरबी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं।

- फॉर्म भरने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- इसके बाद आपको पंजीकरण की संख्या दी जाएगी, इसे लॉगिन करें और मांगी गई सारी डिटेल्स को फिल कर दें।

- शैक्षिक योग्यता, एज लिमिट, कैटेगिरी, पता सारी डिटेल्स को भर दें।

- इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वाले सेक्शन में अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर भी अपलोड कर दें।

- अब कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगातन करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।

- भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना बिल्कुल ना भूलें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़