TS Inter Supply Results 2025: टीएस इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, जल्दी करें चेक

TS Inter Supply Results 2025
Creative Commons licenses

आज दोपहर 12 बजे ऑफिशियल वेबसाइट gbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।

आज दोपहर 12 बजे ऑफिशियल वेबसाइट gbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल TS इंटर सप्लाई एग्जाम 22 मई से 29 मई तक आयोजित की गई थी। वहीं 22 अप्रैल को डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने नतीजे घोषित किए थे। इस एग्जाम में 9,97,012 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

फर्स्ट इयर की सामान्य परीक्षाओं में 66.89% उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। इसमें 4,39,302 में से 2,93,852 छात्र पास हुए थे। वहीं सेकेंड इयर की सामान्य परीक्षाओं में 71.37% उत्तीर्ण रहे। इसमें 3,99,943 में से 2,85,435 छात्र पास हुए। टीएस इंटर रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इस परिणाम में जिन स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। उनका रिजल्ट आज यानी की 16 जून 2025 को जारी किया गया है। पिछले साल टीएस इंटर सप्लीमेंट्री परिणाम 17 जून 2024 को घोषित किए गए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं।

अब 'Inter Supplementary Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना हॉल टिकल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब अगली विंडो से अपना मार्क्स मेमो डाउनलोड करें।

बता दें कि मार्क्स मेमो में स्टूडेंट्स का नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट के अंक जैसी जानकारी दी जाएगी। वहीं मूल मार्क्स मेमो और पास सर्टिफिकेट स्कूल से कुछ दिनों बाद प्राप्त कर सकेंगे।

TSBIE के मुताबिक हर सब्जेक्ट में कम से कम 35% अंक और कुल 1000 में से 350 अंक लाना जरूरी है। वहीं दृष्टिहीन या फिर श्रवण बाधित छात्रों के लिए पासिंग मार्क 25% है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़