UGC का बड़ा फैसला! 12वीं के बाद सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUCET जरुरी, जानें आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल्स

सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। बता दें कि CUET) एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, जो 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) की घोषणा कर दी है। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश मामीडाला ने सोमवार को कहा कि सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। बता दें कि CUET) एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, जो 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: फाइन आर्ट्स में लीजिए डिग्री, मिलेंगे बहुत बेहतरीन कॅरियर विकल्प
यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि सभी सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन अब पूरी तरह से सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा। इसमें कक्षा 12 के बोर्ड के मार्क्स का कोई महत्व नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटीज, परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड के रूप में बोर्ड परीक्षा के अंकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET के तहत दाखिला मिलेगा। चेयरमैन ने यह भी कहा कि जो यूनिवर्सिटीज में अल्पसंख्यकों के लिए सीटें आरक्षित करती हैं, उन्हें भी अनिवार्य रूप से CUET पैटर्न के तहत ही दाखिला देना होगा।
इसे भी पढ़ें: इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें सारी डिटेल्स
यूजीसी चेयरमैन ने कहा, “अंतर केवल इतना है कि इन छात्रों को भी सीयूईटी के माध्यम से आना होगा, जैसे छात्रों को सामान्य सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। विश्वविद्यालयों की आरक्षण नीतियां और अध्यादेश अपरिवर्तित रहेंगे।"
CUET में NCERT सिलेबस पर आधारित मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। गलत उत्तरों के लिए छात्रों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। एंट्रेंस टेस्ट के 3 भाग होंगे जो कि 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। CUET 2022 हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी जैसी 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़













