NDA, CDS में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास और ग्रेजुएट कर सकते है आवेदन

army job
google creative commons

आर्मी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। NDA {राष्ट्रीय रक्षा अकादमी} संघ लोक सेवा आयोग और CDS, नौसेना अकादमी ने रिक्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के अंतर्गत 341 भर्तियां की जाएगी। बारहवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NDA और CDS की इन रिक्तियों की पूरी जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ups.gov.in से ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी है।  
    
योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
- नेवल अकादमी के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
- एयर फ़ोर्स अकादमी के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री या फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।

इसे भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर में कई पदों पर निकली है वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

रिक्तियों का विवरण
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 170 पद
- भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, 100 पद
- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-पाठ्यक्रम, 22 पद   
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद, 32  पद   
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 17  पद  
 
वेतन
चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56000 रूपये तक सेलरी दी जाएगी अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई
- संघ लोक सेवा आयोग को वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
- आवेदन की शुरुआत में UPSC Combined Defence service Examination 2023 की लिंक एक्टिव हो जाएगी।
- अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल्स भरके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लीकेशन फार्म भरें।
- आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।

फीस
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है। फीस ऑनलाइन दी जाएगी।    

कब होगी परीक्षा
कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का आयोजन 16 अप्रैल को किया जायेगा। पहले राउंड में लिखित परीक्षा होगी इसमें सफल छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों का मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़