क्रेडिट कार्ड बेचने वाले एक लड़के का हुआ अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन

cricket

अफगानिस्तान के जिस लड़के की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है खैबर वाली है। खैबर वाली की तकदीर बदल गई है । उन्हें अपने देश की अंडर-19 टीम में चुना गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि, उन्हें इस बात का इल्म भी नहीं था कि उन्हें अफगानिस्तान अंडर-19 टीम में जगह मिली है।

एक लड़का जो क्रेडिट कार्ड बेच रहा था अचानक उसका चुनाव अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हो जाता है। उस लड़के के लिए यह किसी ख्वाब के साकार होने जैसा था। आइए जानते हैं कौन है वह लड़का जिसे अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम में जगह मिली है?

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, नये यात्रा नियम लागू हुए

अफगानिस्तान के जिस लड़के की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है  खैबर वाली है। खैबर वाली की तकदीर बदल गई है ।  उन्हें अपने देश की अंडर-19 टीम में चुना गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि, उन्हें इस बात का इल्म भी नहीं था कि उन्हें अफगानिस्तान अंडर-19 टीम में जगह मिली है। अचानक एक लड़के ने उन्हें बताया कि उनका टीम में चयन हो गया है। उस वक्त खैबर वाली नंगरहार प्रांत की सड़कों पर कार्ड बेच रहे थे। लेकिन अब वह अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम का अफ्रीका दौरा होगा छोटा, कार्यक्रम में हुए बदलाव

अंडर-19 एशिया कप, 2020 में संयुक्त अरब अमीरात में 18 नवंबर से शुरू होना था। लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब टूर्नामेंट का नौवां संस्करण 20 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक यूएई में खेला जाएगा।  टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और नेपाल की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई ने मैच अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ की आयु सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष की

अफगानिस्तान की टीम में खैबर वाली का नाम भी है। खैबर वाली को  एक लड़के ने मोबाइल पर दिखाया कि वह टीम में चुन लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने लड़के का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा मेरे पास तुम्हें देने के लिए वक्त पैसे नहीं है। मैं तुम्हें यह क्रेडिट कार्ड देता हूं तुम इससे अपने लिए गिफ्ट ले लो। इसके बाद ख़ैबर वाली उस लड़के से कहते हैं कि आओ इस खुशखबरी में मिठाइयां बांटे। ख़ैबर वाली  के घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं है। ख़ैबर वाली  दिन में विकेट की प्रैक्टिस करते हैं और रात में क्रेडिट कार्ड बेचते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़