Ab De Villiers आईपीएल 2026 में करेंगे वापसी, RCB में लौटने के दिए दिग्गज ने संकेत

Ab De Villiers
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 25 2025 5:11PM

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी में लौटने के संकेत दिए हैं। एबी ने भविष्य में आरसीबी के कोच या मेंटर की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। डीविलियर्स ने कहा कि आईपीएल में पूर्ण कालिक समय दे पाना मुश्किल है। हालांकि, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत है।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी में लौटने के संकेत दिए हैं। एबी ने भविष्य में आरसीबी के कोच या मेंटर की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। 

डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा समय आरसीबी में बिताया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की। तीन सीजन दिल्ली के साथ बिताने के बाद वो 2011 में आरसीबी से जुड़े। 

वहीं 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डीविलियर्स ने कहा कि आईपीएल में पूर्ण कालिक समय दे पाना मुश्किल है। हालांकि, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत है। अगर बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को महसूस होता है कि टीम से जुड़ने के लिए उनके लिए कोई भूमिका है तो वो उसे अपनाने के लिए तैयार हैं। 

डीविलियर्स ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि, मैं भविष्य में अलग भूमिका में आईपीएल में दोबारा जुड़ सकता हूं। लेकिन पेशेवर अंदाज में पूर्ण-कालिक समय के लिए जुड़ना मुश्किल है।मेरे हिसाब से वो दिन लद गए हैं। वो कहते हैं कि आप कभी नहीं कहते हैं। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। अगर फ्रेंचाइजी को लगा कि मेरे लिए कोच या मेंटर के रूप में कोई भूमिका है जब मेरा समय सही होगा तो जरूर आरसीबी से जुडूंगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़