दूसरे टेस्ट से पहले टीम में अक्षर पटेल की वापसी, कुलदीप यादव बाहर

Akshar Patel and Kuldeep Yadav

अब अक्षर फिट है तो कुलदीप को रिलीज कर दिया गया है। कुलदीप ने आखिरी बार टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता था।

बेंगलुरू,  दोबारा फिट हुए हरफनमौला अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली है। भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप को टीम से रिलीज कर दिया है। अक्षर चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी नहीं खेल पाये थे। वह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव भी पाये गए थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , अक्षर पहली पसंद थे लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं थे तो बैकअप के तौर पर कुलदीप को रखा गया था। उन्होंने कहा , अब अक्षर फिट है तो कुलदीप को रिलीज कर दिया गया है। कुलदीप ने आखिरी बार टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़