क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके

Andre russell
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2024 3:48PM

आंद्रे रसेल क्रिकेट में गर्दा मचाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, आंद्रे रसेल को भारत में बहुत प्यार मिलता है, उनके चाहने वालों में बड़ी संख्या में भारतीय फैंस हैं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है।

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल क्रिकेट में गर्दा मचाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, आंद्रे रसेल को भारत में बहुत प्यार मिलता है, उनके चाहने वालों में बड़ी संख्या में भारतीय फैंस हैं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है जिसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की बालिका वधू यानी अविका गौर के साथ गाना शूट किया है जो 9 मई को रिलीज होगा। 

वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी आंद्रे रसेल काफी कूल हैं वह अपनी केकेआर टीम के साथ मजकर मस्ती भी करते हैं। हाल ही में उनका जन्मदिन भी केकेआर के मालिक और बॉलीवुड बादशाह खान यानी शाहरुख खान समेत सभी ने मिलकर सेलिब्रेट किया था। रसेल ने कुछ दिन पहले इस गाने की शूटिंग का पहला शॉट देने की एक तस्वीर भी शेयर की थी। रसेल के साथ इस गाने में अविका गौर होंगी।

वहीं 36वर्षीय आंद्रे रसेल दुनिया भर में 30 से ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके हैं। मौजूदा समय में वह आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं इस सीजन में अभी तक उन्होंने 9 मैचों में महज 179 रन बनाए हैं जबकि 9 विकेट भी हासिल किए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़